Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करोड़ों की कोकीन के साथ 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार, रेव पार्टी और पब में करते थे सप्लाई

करोड़ों की कोकीन के साथ 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार, रेव पार्टी और पब में करते थे सप्लाई

राजधानी से कोकीन के साथ दो नाइजीरियाई नागरिक के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. दोनों के पास से 492 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ आंकी गई है और इंडिया में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी से कोकीन के साथ दो नाइजीरियाई नागरिक के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. दोनों के पास  से 492 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ आंकी गई है और इंडिया में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
 
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की पहचान  के. डोमिनिक और ए. गोड्सविल के रूप में की है. ए. गोड्सविल गिरोह का मुखिया है. दोनों लंबे समय से भारत में रहकर मादक पदार्थ तस्करी का गिरोह चला रहे थे. ये आरोपी आरोपी कोकीन को दिल्ली में रेव पार्टियों व पब आदि में सप्लाई करते थे.
 
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि एक अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तम नगर में रहने वाला एक नाइजीरियन मादक पदार्थ की सप्लाई करने में लगा हुआ था. यह भी पता चला कि वह सोम बाजार इलाके में आने वाला है. इसकी जानकारी के बाद नार्कोटिक्स सेल की टीम ने के. डोमिनिक नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. 
 
तलाशी लने पर उसके पास से 210 ग्राम कोकीन बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने ही मूल के तस्कर ए. गोड्सविल से कोकीन खरीद उसे ऊंचे दाम पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बेचता था. उसकी निशानदेही पर बाद में पुलिस की टीम ने मोहन गार्डन इलाके से ए. गोड्सविल को भी गिरफ्तार कर लिया.
 
इसके पास से भी 282 ग्राम कोकीन बरामद हुई. गोड्सविल 8 साल पहले बिजनेस वीजा पर भारत आया था. यहां उसने एक भारतीय महिला से शादी कर ली थी। वह पूरी शानो शौकत के साथ रहता था. वह तस्करी से प्राप्त रुपए से भारतीय साड़ी का निर्यात भी करता था. अन्य आरोपी के. डोमिनिक चार साल पहले बिजनेस वीजा पर भारत आया था.

Tags

Advertisement