आम जनता के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं रही, हाल ही में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में महिला पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है.
नई दिल्ली : आम जनता के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं रही, हाल ही में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में महिला पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है.
आरोपी की पहचान संजय(22) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है की आरोपी अशोक विहार स्थित एक फैकट्री में काम करता है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया की वह महिला से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन जब अपर्णा कालरा ने इस बात से इंकार कर दिया तो आरोपी ने बिना कुछ समझे उनपर हमला बोल दिया.पीड़िता को अस्पताल में होश आ गया है.
गौरतलब है की परिजनों ने बताया की हर शाम की तरह वह बुधवार को घर के सामने पार्क में टहलने के लिए शाम 6.15 बजे निकली थी, कालरा की बहन को शाम 7.30 बजे पुलिस की कॉल आई की पीड़िता को सिर पर चोट आने की वजह से दीप चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला, सिर पर आई गंभीर चोट
इसके बाद पीड़िता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया की पीड़िता के सिर में तरल पदार्थ जमा हो गया है जिसे निकालने के लिए आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी. बता दें की पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है
इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पचा चला की पार्क में अक्सर नशेडी बैठा करते हैं, इसके बाद उन्होंने आसपास रहने वाले 40 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. संजय ने अपना आरोप कबूल करते हुए कहा की वह पीड़िता को अक्सर पार्क में देखता था लेकिन एक दिन मैंने दोस्ती करने के लिए बात की तो उन्होंने इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्से में आकर वह ईंट मारकर फरार हो गया.