Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर पड़ा IT का छापा, 4.5 करोड़ कैश और 85 किलो सोना बरामद

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर पड़ा IT का छापा, 4.5 करोड़ कैश और 85 किलो सोना बरामद

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के घर पर शुक्रवार को आयकर विभाग का छापा पड़ा जिसमें 4.5 करोड़ रूपये कैश और करीब 85 करोड़ रूपये का सोना बरामद हुआ है. इसके अलावा इनकम टैक्स अधिकारियों को कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
  • April 7, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के घर पर शुक्रवार को आयकर विभाग का छापा पड़ा जिसमें 4.5 करोड़ रूपये कैश और करीब 85 करोड़ रूपये का सोना बरामद हुआ है. इसके अलावा इनकम टैक्स अधिकारियों को कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
 
जानकारी के मुताबिक मंत्री के घर पर आयकर विभाग के दस अधिकारियों ने सुबह चार बजे ही छापा मारा. बताया जा रहा है कि विजयभास्कर के रिश्तेदारों के घर पर भी रेड पड़ी. 
 
दरअसल आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव से पहले विजयभास्कर वहां नोट बांट रहे हैं. इस सूचना के बाद आयकर विभाग ने उनके घर पर छापा मारा. इस दौरान विजयभास्कर के समर्थक भी उनके घर के बाहर जमा हो गए और अधिकारियों और पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. 

Tags

Advertisement