लखनऊ: यूपी सरकार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है. सरकार ने यूपी के सरकारी स्कूलों में नर्सरी क्लास से ही अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू करने फैसला लिया है. पहले सरकारी स्कूलों में छठी क्लास से अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी.
एक इंटरव्यू के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था के लिए रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूलों में आ सकें. साथ ही परीक्षा के दौरान नकल की जांच करने और क्लास दस से एक विदेशी भाषा को कोर्स में शामिल करने का आदेश दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि हमें ऐसी आधुनिक शिक्षा देनी है जो राष्ट्रवाद से भी जुड़ी हुई हो. गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ ने पद संभालने के बाद एंटी रोमियो स्क्वाड समेत कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसपर चर्चा विवाद हो रहा है. इस बीच उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वाड के फैसले के बारे में कहा कि ये किसी के साथ भेदभाव या किसी का शोषण करने के लिए नहीं बनाया गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, सिर्फ उनको चिंता करने की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि पार्क में बैठना कोई अपराध नहीं है.