Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में सेना ने वो काम किया है जिसे जानकर आपकी आंखें भर आएगी

कश्मीर में सेना ने वो काम किया है जिसे जानकर आपकी आंखें भर आएगी

आपने कश्मीर में पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़क की कई खबरें पढ़ी और देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाक्या बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपका मन सेना को सलाम करने को करेगा.

Advertisement
  • April 7, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: आपने कश्मीर में पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़क की कई खबरें पढ़ी और देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाक्या बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपका मन सेना को सलाम करने को करेगा.
 
दरअसल कश्मीर में इन दिनों जबरदस्त बारिश, भूस्खलन और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में अब्दुल आहाद खान नाम का एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर बांदीपुरा से श्रीनगर के अस्पताल के लिए निकला. लेकिन रात करीब 1:30 बजे रास्ते में उनकी एंबुलेंस खराब हो गई. इसके बाद वहां लैंड स्लाइड भी हो गई जिससे एंबुलेंस करीब दो घंटे तक वहीं फसी रही.
 
उधर आहाद खान की पत्नी का दर्द से बुरा हाल था और वो बिल्कुल उम्मीद खो चुका था कि उसकी पत्नी और बच्चा बच पाएंगे. इस बीच एंबुलेंस के ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई और साइरन चालू कर दिया. साइरन देखकर पास ही मौजूद राष्ट्रीय राइफल्स की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और देखा कि महिला गंभीर हालत में है. जवानों ने अपनी बंदूकों को कंधे पर टांगा और फिर एंबुलेंस को धक्का लगाना शुरू कर दिया ताकि वो चालू हो सके.
 
भारी बर्फबारी की वजह से जवानों ने गाड़ी को करीब 500 मीटर तक धक्का लगाया और फिर ड्राइवर से श्रीनगर के लिए कोई दूसरा रास्ता चुनने को कहा क्योंकि हाईवे ब्लॉक हो गया था. घटना के करीब 12 घंटों बाद आहाद खान ने कंपनी कमांडर एस के बाला को फोन कर बताया कि समय पर सेना की मदद मिलने से उनकी पत्नी की जान बच गई और उन्होंने एक स्वास्थ्य बेटे को जन्म दिया है.
 
उन्होंने कहा कि अगर सेना मदद के लिए आगे नहीं आती तो उनकी पत्नी को कुछ भी हो सकता था. उन्होंने कहा- मेरी पत्नी और बच्चा अगर जिंदा हैं तो सिर्फ सेना की वजह से, हम हमेशा उन जवानों और उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करेंगे. 

Tags

Advertisement