मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के 49 जिलों में दीनदयाल रसोई योजना को लॉन्च किया है, इस योजना के अंर्तगत गरीबों को पांच रुपए में कैंटीन से पौष्टिक भोजन मिल सकेगा.
इस योजना की शुरुआत 9 अप्रैल से भिंड और उमरिया जिले से की जाएगी. इस मामले में शहरी विकास मंत्री माया सिंह का कहना है की प्रत्येक जिले में कम से कम एक जगह पर दीनदयाल रसोई योजना को जरूर खोला जाएगा. बड़े शहरों में जरूरतों के मुताबिक एक से ज्यादा केंद्रों को खोले जाएंगे.
इस स्कीम के अंर्तगत गरीबों को 4 चपाती, 1 सब्जी और दाल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेगी. प्रतिदिन कम से कम 2000 हजार लोगों के लिए भोजन करने की व्यवस्था होगी.
सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी। गेहूं और चावल उचित मूल्य पर दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।