Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दक्षिण भारतीयों पर नस्ली टिप्पणी कर फंसे तरुण विजय, विवाद के बाद मांगी माफी

दक्षिण भारतीयों पर नस्ली टिप्पणी कर फंसे तरुण विजय, विवाद के बाद मांगी माफी

बीजेपी के पूर्व सांसद तरुण विजय विवादों में फंस गए हैं. साक्षात्कार के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने जो कहा उससे बवाल मच गया.

Advertisement
  • April 7, 2017 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व सांसद तरुण विजय विवादों में फंस गए हैं. साक्षात्कार के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने जो कहा उससे बवाल मच गया.
दरअसल पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले को लेकर अंग्रेजी चैनल अल-ज़जीरा के एक ऑनलाइन शो में तरुण विजय को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस दौरान उन्होंने नसली हमले और भेदभाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर हम जातिवादी होते तो हमारे पास पूरा दक्षिण भारत क्यों होता? हम उनके साथ क्यों रहते? हमारे चारो तरफ काले लोग हैं.
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरुण विजय ट्रोल होने लगे. अपने बयान से बढ़ता बवाल देखते हुए तरुण विजय ने ट्विटर पर ही लोगों से अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है. उन्होंने कहा कि ‘मेरे बयान का मतलब भारत की मिश्रित संस्कृति को दर्शाना और ये बताना था कि हम सांवले रंग के भगवान कृष्ण की भी पूजा करते हैं. अगर किसी को मेरी बातों से दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं’.

Tags

Advertisement