Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से भारत दौरे पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, तीस्ता जल बंटवारे का निकलेगा हल !

आज से भारत दौरे पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, तीस्ता जल बंटवारे का निकलेगा हल !

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से चार दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी हैं. दोनों देशों के बीच 25 महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर लग सकती है, लेकिन तीस्ता जल बंटवारे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
  • April 7, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से चार दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी हैं. दोनों देशों के बीच 25 महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर लग सकती है, लेकिन तीस्ता जल बंटवारे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
 
भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे को लेकर होने वाला समझौता काफी लंबे समय से अटका हुआ है. शेख हसीना के इस दौरे के दौरान इस मुद्दे पर कोई समझौता होने का आसार कम ही नजर आ रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर समझौता समेत 25 महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर लगाई जा सकती है. 
 
शेख हसीना का यह दौरा भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकती हैं, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश को सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति के लिए भारत 50 करोड़ डॉलर देने का ऐलान कर सकता है.
 
व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, परिवहर और ऊर्जा के क्षेत्र में कई अहम समझौते तो हो सकते हैं, लेकिन तीस्ता को लेकर भारत आशान्वित नहीं है. तीस्ता के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मजबूती से विरोध करती आ रही हैं, इसलिए केंद्र सरकार ममता को शामिल किए बिना इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं कर सकती.
 
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
शेख हसीना का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम ने आम आदमी की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन किया और उनके काफिले के लिए ट्रैफिक नियम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया.
 
शेख हसीना का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम ने आम आदमी की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन किया और उनके काफिले के लिए ट्रैफिक नियम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया.

Tags

Advertisement