Advertisement

सलाखें: अब तिहाड़ में कटेगी सुब्रत रॉय की काली रातें !

दो साल तिहाड़ जेल में काटने के बाद 11 महीने से पेरोल पर बाहर आए सुब्रत राय एक बार फिर जेल जा सकते हैं. मतलब ये कि सहारा श्री की जिंदगी रातोंरात बदलने वाली है. अदालत के रुख से साफ हो गया है कि अगर बकाया पैसा वक्त पर नहीं दिया गया तो पहले कुर्की और फिर जेल का रास्ता खुला है. यानी सहारा श्री के जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

Advertisement
  • April 7, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दो साल तिहाड़ जेल में काटने के बाद 11 महीने से पेरोल पर बाहर आए सुब्रत राय एक बार फिर जेल जा सकते हैं. मतलब ये कि सहारा श्री की जिंदगी रातोंरात बदलने वाली है. अदालत के रुख से साफ हो गया है कि अगर बकाया पैसा वक्त पर नहीं दिया गया तो पहले कुर्की और फिर जेल का रास्ता खुला है. यानी सहारा श्री के जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
 
सहारा के पास सिर्फ 1 हफ्ते का वक्त बचा है. अगर 5092 करोड़ रुपये जमा नहीं कराये गए तो एंबी वैली को नीलाम कर दिया जायेगा और इसी के साथ सहारा खत्म हो जायेगा, लेकिन एक वक्त था जब सहारा श्री किसी राजा की तरह जिंदगी जिया करते, लेकिन वक्त ने सबकुछ बदल दिया है अब नौबत जेल जाने तक की आ गई है.
 
दौलत के ढेर पर बैठे एक कुबेर को वक्त ने जमीन पर ला पटका है. दो साल तिहाड़ जेल की हवा खाने के बाद सुब्रत राय 11 महीने से अपने महल में रह रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द जेल के दरवाजे सहारा श्री के लिए खुलने वाले हैं. जी हां, अदालत के रूख से साफ है कि अगर सहारा श्री इसी तरह कोर्ट का वक्त जाया करते रहे तो उन्हें किसी भी वक्त जेल जाना पड़ सकता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement