Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बटालिक सेक्टर में हिमस्‍खलन के बाद बर्फ में दफन हुई सैन्य चौकी, 2 जवानों की मौत

बटालिक सेक्टर में हिमस्‍खलन के बाद बर्फ में दफन हुई सैन्य चौकी, 2 जवानों की मौत

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद कई जगह हिमस्खलन हुआ है. बटालिक सेक्टर में हुए इस हिमस्‍खलन में भारतीय सेना का एक पोस्ट पूरी तरह से दब गया है. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है.

Advertisement
  • April 7, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद कई जगह हिमस्खलन हुआ है. बटालिक सेक्टर में हुए इस हिमस्‍खलन में भारतीय सेना का एक पोस्ट पूरी तरह से दब गया है. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है.
 
इसके अलावा इस घटना में दो जवानों सुऱक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बटालिक सेक्टर में भारतीय पोस्ट के दब जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव कर्मी तुरंत वहां पहुंच गए.
 
बचाव अभियान के तहत इन बचाव कर्मियों ने पोस्ट में दफन हुए पांचों सैनिकों में से दो जवानों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि बचाव अभियान के दौरान दो सैनिकों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं इनमें से एक जवान की तलाश अभी भी जारी है.
 
बता दें कि इससे पहले इस साल जनवरी के महीने में भी जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बाद हिमस्खलन की घटनाएं हुए थी. इस हिमस्खल में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक सैन्य चौकी और एक गश्ती दल के इसमे दब गया था. जिसमें 15 जवानों की मौत हो गई थी.

Tags

Advertisement