नई दिल्ली: अपने जमाने के चंद सबसे मशहूर एक्टरों में से एक विनोद खन्ना की आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर लोग दंग रहे गए. किसी जमाने में जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती थी, आज उनकी ऐसी तस्वीर देखकर हर किसी ने दातों तले उंगली दबा ली. डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर से पीड़ित हो सकते हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जाता है कि किसी जमाने में विनोद खन्ना की लोकप्रियता इतनी थी कि बॉलीवुड में उनकी तूती बोलती थी. विनोद खन्ना की सियासत में भी दखल थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी उनकी एक फोटो वायरल हो रही है. ये फोटो साल 1998 की है जब योगी आदित्यनाथ और विनोद खन्ना एक साथ चुनावी मंच पर नजर आ रहे हैं. विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद भी रहे.
आज योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं और विनोद खन्ना अपनी खराब सेहत की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.