नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पहला मैच आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 35 रनों से जीत दर्ज कर सीजन 10 में विजयी आगाज किया.
विराट कोहली का ना खेलना इस मैच में बेंगलुरु की हार की एक बड़ी वजह रही. बेंगलुरु के इस मैच से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वो 100 फीसदी ही नहीं बल्कि पूरे 120 फीसदी फिट होने पर ही IPL10 में उतरेंगे. कोहली के इस बयान को सुनने के बाद एक बात तो साफ है कि उनके लिए क्लब से बढ़कर देश है और पैसे से बढ़कर देश का मान है.
आईपीएल की खुमारी नहीं
विराट चाहते तो IPL10 में RCB के लिए चोटिल होते हुए भी खेल सकते थे. लेकिन उनके दिलो-दिमाग में आईपीएल की खुमारी नहीं, बल्कि खुद की कप्तानी में देश को चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का भूत सवार है. जिसका आयोजन आईपीएल 10 के ठीक बाद होना है.
वीडियो में देखें पूरा शो…