Advertisement

महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला, सिर पर आई गंभीर चोट

आम जनता के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं रही, आए दिन यहां किसी न किसी पर जानलेवा हमला होता रहता है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हाल ही में एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ.

Advertisement
  • April 6, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आम जनता के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं रही, आए दिन यहां किसी न किसी पर जानलेवा हमला होता रहता है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हाल ही में एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ.
 
यह हमला उस वक्त हुआ जब 45 वर्षीय पीड़िता एक पब्लिक पार्क में टहलने के लिए गई थी, यहां एक अज्ञात शख्स ने हुआ. महिला पर हुए इस हमले के कारण पीड़िता के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं. महिला पत्रकार की पहचान अपर्णा कालरा के रूप में हुई है, वह कई मीडिया कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं.
 
 
हमले के बाद जब लोगों ने पीड़िता को खून से लतपत हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया. बुधवार रात को जैस ही पीड़िता को होश आया तो उन्होंने पुलिस को बताया की उनपर हमला हुआ, इतने में वह आगे कुछ बता पाती की वह बेहोश हो गई. पुलिस ने बताया की इस मामले की जानकारी एक राहगीर ने उन्हें दी लेकिन राहगीर ने इस हमले को होते हुए नहीं देखा. उन्होंने बताया की अपर्णा कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है.
 
पीड़िता के परिजनों का कहना है की जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त एरिया में कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया. पुलिस के मुताबिक, पिछले दो सालों में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पब्लिक पार्क में कम से कम चार हमलों की खबर सामने आई है.
 
 
परिजनों ने बताया की हर शाम की तरह वह बुधवार को घर के सामने पार्क में टहलने के लिए शाम 6.15 बजे निकली थी, कालरा की बहन को शाम 7.30 बजे पुलिस की कॉल आई की पीड़िता को सिर पर चोट आने की वजह से दीप चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  
 
इसके बाद पीड़िता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया की पीड़िता के सिर में तरल पदार्थ जमा हो गया है जिसे निकालने के लिए आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी. बता दें की पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है
 

Tags

Advertisement