Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद में गूंजा अलवर हत्याकांड, नकवी बोले- ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं

संसद में गूंजा अलवर हत्याकांड, नकवी बोले- ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं

राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर की गई पिटाई का मुद्दा आज संसद में गूंजा. राज्यसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं सरकार ने मामले में जवाब देते हुए कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

Advertisement
  • April 6, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर की गई पिटाई का मुद्दा आज संसद में गूंजा. राज्यसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं सरकार ने मामले में जवाब देते हुए कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
 
दरअसल, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यह मुद्दा संसद में उठाया. जिसके बाद अलवर मामले को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते. 
 

वहीं दूसरी ओर मामले में उप सभापति ने अलवर मामले में सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा है. उपसभापति ने अलवर मामले में रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि न्यूज के आधार पर चर्चा नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने आगे यह भी कहा कि रिपोर्ट आने तक इस पर कोई चर्चा नहीं होगी.

Tags

Advertisement