नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव होने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालयों के खाली होने के कारण और 2019 में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए ये बदलाव किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नए लोग इसमें शामिल हो सकते हैं, साथ ही कुछ मंत्रियों का मंत्रालय बदला जा सकता है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास वित्त के साथ रक्षा जैसे दो भारी-भरकम मंत्रालयों का बोझ है. ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी रक्षा मंत्री के तौर पर किसी नए चेहरे को मौका दे सकते हैं. बता दें कि मनोहर पर्रिकर को गोवा का सीएम बनाए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय का कार्यभार भी जेटली को सौंपा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती हैं. माना जा रहा है कि राजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह ले सकती हैं. बता दें कि पिछले काफी वक्त से सुषमा स्वराज की तबीयत खराब चल रही है.
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक संसद का सत्र खत्म होते ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. बता दें कि राज्यपालों के कई पद खाली हैं. इसके अलावा मानवाधिकार आयोग जैसे कई संवैधानिक संस्थाओं में भी पद खाली है.