Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 37 साल की हुई BJP, पीएम मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर दी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई

37 साल की हुई BJP, पीएम मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर दी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई

6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है, आज बीजेपी 37 साल की हो गई है. बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के 37 साल पूरे होने को लेकर बधाई दी है.

Advertisement
  • April 6, 2017 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है, आज बीजेपी 37 साल की हो गई है. बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के 37 साल पूरे होने को लेकर बधाई दी है.
 
बीजेपी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए लिखा है कि हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया. 
 
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया है. उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार भारत, गरीब और पिछड़ों की सेवा करते रहेंगे.
 
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर सभी को बधाई देते हुए लिखा है कि 37 वर्षों से राष्ट्रसेवा में समर्पित भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
 
अपने दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने लिखा है कि विचारधारा आधारित एक छोटे से पौधे को अपने अमूल्य त्याग एवं कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को नमन. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, सुशासन एवं विकासनीति में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए देश की जनता का हृदय से अभिनंदन.
 
वहीं इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आपातकाल के दौरान भारतीय जनसंघ और दूसरे राजनीतिक दलों के महागठबंधन के बाद जनता पार्टी का जन्म हुआ. इंदिरा गांधी के खिलाफ विश्वास मत लाकर पार्टी सत्ता में आई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पार्टी में फूट पड़ गई, जिससे पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन हुआ.

Tags

Advertisement