Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता का बीजेपी पर हमला, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए रामनवमी को खुद से जोड़ना बंद करे पार्टी

ममता का बीजेपी पर हमला, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए रामनवमी को खुद से जोड़ना बंद करे पार्टी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. रामनवमी के मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हमेशा रामनवमी को अपना कार्यक्रम बनाने करने की कोशिश करती है, मगर हकीकत ये है कि बीजेपी का रामनवमी से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
  • April 5, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. रामनवमी के मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हमेशा रामनवमी को अपना कार्यक्रम बनाने करने की कोशिश करती है, मगर हकीकत ये है कि बीजेपी का रामनवमी से कोई लेना-देना नहीं है.
 
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो राजनीतिक लाभ पाने के लिए रामनवमी जैसे धार्मिक आयोजन को खुद से जोड़ने की कोशिश करती है. उन्होंने बीजेपी को याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कई धार्मिक संगठन काफी पहले से रामनवमी का आयोजन करते आए हैं.
 
 
प्रदेश के बांकुरा जिले में एक प्रशासनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी अक्सर हिंदू प्रतिकों का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है.
 
गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भी जुलूस निकाल. इस जुलूस में राम  के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखे.
 
 
प्रदेश में जगह-जगह टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे के साथ जुलूस निकाला. सिलीगुड़ी, हावड़ा आदि जगहों पर भी रैली का आयोजन किया गया. 
 
इस मौके पर टीएमसी के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि वे भी रामनवमी मनाते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

Tags

Advertisement