Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शादी के अनोखे कार्ड ने जीता पीएम मोदी का दिल, इस शख्स को ट्विटर पर करने लगे फॉलो

शादी के अनोखे कार्ड ने जीता पीएम मोदी का दिल, इस शख्स को ट्विटर पर करने लगे फॉलो

आपने कई तरह के शादी के कार्ड देखे होंगे, जिनमें से कई कार्ड्स को आपने बेहद पसंद किया होगा तो कई कार्ड्स ने आपका दिल भी जीत लिया होगा, लेकिन अब आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शादी के एक अनोखा कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का दिल जीत लिया.

Advertisement
  • April 5, 2017 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपने कई तरह के शादी के कार्ड देखे होंगे, जिनमें से कई कार्ड्स को आपने बेहद पसंद किया होगा तो कई कार्ड्स ने आपका दिल भी जीत लिया होगा, लेकिन अब आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शादी के एक अनोखा कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का दिल जीत लिया.
 
जी हां, सुनने में आपको यह आश्चर्यजनक लगेगा, लेकिन यह सच है. पीएम मोदी को एक शादी का कार्ड इतना पसंद आया कि उन्होंने ट्विटर पर कार्ड की फोटो डालने वाले का ट्वीट रीट्वीट तो किया ही साथ ही उस शख्स को फॉलो तक करने लगे.
 
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रशंसकों की संख्या तो काफी ज्यादा है, लेकिन एक ऐसे शख्स भी हैं जिन्हें यह अभियान इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो तक प्रिंट करवा लिया. 
 
आकाश जैन नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर अपनी बहन की शादी का कार्ड पोस्ट किया और उसमें पीएम मोदी को टैग किया. आकाश ने लिखा, ‘डियर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेरे पापा स्वच्छ भारत अभियान से खासा प्रभावित हैं इसलिए उन्होंने मेरी बहन की शादी के कार्ड में इस अभियान का लोगो लगवाया.’
 
आकाश के इस ट्वीट को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पसंद किया और इसे रिट्वीट भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह कार्ड इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने इसे रिट्वीट तो किया ही साथ ही साथ उन्होंने आकाश को ट्विटर पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया.
 
बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर पर करीब 29 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन पीएम खुद सिर्फ 1,698 लोगों को ही फॉलो करते हैं. 

Tags

Advertisement