इफको नहीं बढ़ाएगा खाद के दाम, डीएपी और एनपीके की कीमतों में भी नहीं होगी बढ़ोतरी

भारत की सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेशन लिमिटेड यानी इफको ने अपनी पोटाशिक और फास्फेटिक खादों के दाम में कोई बढ़ोतरी ना करने का एलान किया है. इफको ने ये भी कहा है कि वो डीएपी और एनपीके खादों के दाम में भी कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी.

Advertisement
इफको नहीं बढ़ाएगा खाद के दाम, डीएपी और एनपीके की कीमतों में भी नहीं होगी बढ़ोतरी

Admin

  • April 5, 2017 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेशन लिमिटेड यानी इफको ने अपनी पोटाशिक और फास्फेटिक खादों के दाम में कोई बढ़ोतरी ना करने का एलान किया है. इफको ने ये भी कहा है कि वो डीएपी और एनपीके खादों के दाम में भी कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी. 
 
क्या होता है डीएपी? 
 
डीएपी यानी डाईअमोनियम फॉस्ट्रेट एक कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर है. दरअसल देश में इस्तेमाल होने वाले कुल कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर में से 47 फीसदी फर्टिलाइजर का उत्पादन भारत में होता है और बाकी का फर्टिलाइडर बाहर से आयात किया जाता है. इस फर्टिलाइजर में दो कंपोनेंट होते हैं. डीएपी सबसे ज्यादा इसलिए लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि इसमें दूसरे कॉम्पलेक्स फर्टिलाइडर के मुकाबले ज्यादा न्यूट्रेंट होता है. 
 
क्या है एनपीके?
 
एनपीके फर्टिलाइजर में तीन अहम तत्व होते हैं. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियल. प्लांट के न्यूट्रिशियन के लिए ये तीनों तत्व काफी महत्वपूर्ण होते हैं.
 
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने फास्फेटिक खादों की सब्सिडी में कमी की है. अपने बयान में इफको ने कहा कि वो सब्सिडी का सीधा फायदा किसानों तक पहुंचाता रहा है और आगे भी पहुंचाता रहेगा. 
 

Tags

Advertisement