कोलकाता: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए फेमस IIT खड़गपुर देश का पहला ऐसा प्रौद्योगिकी संस्थान होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी. बताया जा रहा है कि 50 छात्रों के एक बैच के साथ IIT खड़गपुर साल 2019 से मेडिकल कोर्स की शुरूआत करेगा.
आईआईटी खड़गपुर के कैंपस में MBBS कोर्स शुरू होने से पहले करीब 400 बेड वाला एक अस्पताल भी बन रहा है, जो संभवत: साल 2018 के मध्य से शुरू हो जाएगा. जब अस्पताल पूरी तरह से काम करने की स्थिति में हो जाएगा, तो संस्थान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से परमिशन भी ले लेगा.
आईआईटी खड़गपुर के उप निदेशक श्रीमन कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि MBBS कोर्स के पहले बैच में 50 स्टूडेंट होंगे. इन छात्रों को MBBS की डिग्री आईआईटी खड़गपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा.
आपको बता दें कि आईआईटी खड़गपुर मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन एंट्रेंस के आधार पर लेगी, जिसे आईआईटी द्वारा ही तैयार किया जाएगा. इसके लिए ज़रूरी नहीं कि स्टूडेंस नीट का टेस्ट दें. देश में जितने भी आईआईटी हैं, उनका अपना एक अलग कानून है, जिसके आधार पर ही वे इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कंडक्ट कराते हैं.
इस कोर्स को शुरू करने और मेडिकल कॉलेज को लेकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा मकसद है मरीजों की जरूरतों को पूरा करना. हम चाहते हैं कि ये एक अनुसंधान अस्पताल बनें, जिससे मरीजों को इसका फायदा मिल सके. साथ ही मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च को बढावा देने के लिए ही कोर्स को शुरू किया जा रहा है.
सूत्रों की मानें, तो मेडिकल कोर्स शुरु करने का कारण चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना है, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके.
कैंपस में ये एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल होगा, जिसमें कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक आदि डिपार्टमेंट भी होंगे.
आपको बता दें कि देश की सबसे पुरानी आईआईटी में से एक आईआईटी खड़गपुर को इस पाठ्यक्रम के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुमति मिल चुकी है.