नई दिल्ली: सीआरपीएफ के बहादुर अफसर चेतन चीता जो कि बांदीपुर एंकाउंटर में घायल हो गए थे, उन्हें अब होश आ गया है. चेतन चीता को आज एम्स के ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. चेतन चीता के होश में आने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
बहादुर अफसर चेतन चीता से मुलाकात के बाद किरण रिजिजू ने कहा कि उनकी हालत अब काफी बेहतर है. वहीं उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स का भी ये कहना कि उनका ठीक होना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
बता दें कि चेतन चीता 14 फरवरी को बांदीपुरा में एनकाउंटर में घायल हो गए थे. मुठभेड़ के आतंकियों ने एक साथ चेतन चीता पर 30 गोलियां दागी थी. जिसमें से उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 गोलियां जा लगी थीं. इतनी गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने आतंकियों पर 16 राउंड फायर किये और एक आतंकी को मार गिराया था.
इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये श्रीनगर के सेना अस्पताल से दिल्ली लाया गया था. जहां उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया था. चेतन तभी से कोमा में चले गए थे. हालांकि उनकी सलामती के लिए देशभर से दुआओं का दौर जारी था. जिसके बाद चेतन को अब होश आया है और आज ही उन्हें ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.