पूर्वोत्तर राज्यों की सड़क परियोजना के लिए 40 हजार करोड़ के पैकेज को केंद्र की मंजूरी

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्यों की सड़क परियोजना के लिए 40 हजार करोड़ के पैकेज को केंद्र की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में पहली एक्सप्रेस हाईवे परियोजना का विकास असम में ब्रह्मपुत्र नदी के पास किया जाएगा, जिसमें करीब 40000 करोड़ […]

Advertisement
पूर्वोत्तर राज्यों की सड़क परियोजना के लिए 40 हजार करोड़ के पैकेज को केंद्र की मंजूरी

Admin

  • April 4, 2017 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्यों की सड़क परियोजना के लिए 40 हजार करोड़ के पैकेज को केंद्र की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में पहली एक्सप्रेस हाईवे परियोजना का विकास असम में ब्रह्मपुत्र नदी के पास किया जाएगा, जिसमें करीब 40000 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा. 
 
नमामि ब्रह्मपुत्र उत्सव के मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि नॉर्थइस्ट हमारी प्राथमिकता है. हमलोग नॉर्थइस्ट के असम में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर पहली एक्सप्रेस हाईवे का विकास करने जा रहे हैं. यह एक्सप्रेस वे करीब 13,00 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें करीब 40,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.
 
 
इस मौके पर नितिन गडकरी ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल से आग्रह किया कि वे आधुनिक सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को आगे जल्द ही आगे बढ़ाने का कार्य करें.
 
इसके अलावा गडकरी ने कहा कि ‘ भूमि अधिग्रहण का कार्य राज्य को करना है. ब्रह्मपुत्र नदी से निकलने वाली मिट्टी और बालू का इस्तेमाल सड़क निर्माण कार्य के लिए किया जाएगा.
 
 
उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस राजमार्ग पर प्रवेश नियंत्रित होगा और गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी. 
आपको बता दें कि ब्रह्मपुत्र से गाद निकालने और असम में एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण के त्रिपक्षीय करार पर गडकरी की मौजूदगी में दस्तखत किए गए.
 
आपको बता दें कि असम सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग तीनों ने इस एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर किये.

Tags

Advertisement