पाकिस्तान के साथ बातचीत के प्रस्ताव को भारत ने ठुकराया, अमेरिका ने दी थी मध्यस्थता की पेशकश

भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी विवादों को खत्म करने के लिए द्विपक्षीय बातचीत के अमेरिका के प्रस्ताव को नकार दिया है. भारत ने साफ कहा है कि आतंक के साए में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं हैं इसलिए जबतक आतंकवाद मु्क्त माहौल नहीं बनता तबतक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेगा.

Advertisement
पाकिस्तान के साथ बातचीत के प्रस्ताव को भारत ने ठुकराया, अमेरिका ने दी थी मध्यस्थता की पेशकश

Admin

  • April 4, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी विवादों को खत्म करने के लिए द्विपक्षीय बातचीत के अमेरिका के प्रस्ताव को नकार दिया है. भारत ने साफ कहा है कि आतंक के साए में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं हैं इसलिए जबतक आतंकवाद मु्क्त माहौल नहीं बनता तबतक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेगा.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच बातचीत का माहौल बनाने और मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा- पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए आतंकवाद मुक्त शांतिपूर्ण माहौल की शर्त पर अब भी कायम हैं.
 
विदेश मंत्रालय का ये बयान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि निकी हैली के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी विवादित मुद्दों पर बातचीत के लिए अमेरिका मध्यस्थता कर सकता है. निकी हैली का बयान इस ओर इशारा करता है कि अगर दोनों देश राजी हों तो राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थता कर सकते हैं.
 

Tags

Advertisement