Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश की पीएम का भारत दौरा 7 अप्रैल से, 1971 की जंग में शहीद भारतीय जवानों को करेंगी सम्मानित

बांग्लादेश की पीएम का भारत दौरा 7 अप्रैल से, 1971 की जंग में शहीद भारतीय जवानों को करेंगी सम्मानित

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक भारत के दौरे पर हैं, इस दौरे के दौरान वह साल 1971 में हुई जंग में शामिल हुए भारतीय जवानों से मुलाकात करेंगी, इतना ही नहीं इस जंग में शहीद हुए जवानों के परिवार को सम्मानित भी करेंगी.

Advertisement
  • April 4, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक भारत के दौरे पर हैं, इस दौरे के दौरान वह साल 1971 में हुई जंग में शामिल हुए भारतीय जवानों से मुलाकात करेंगी, इतना ही नहीं इस जंग में शहीद हुए जवानों के परिवार को सम्मानित भी करेंगी.
 
यह कार्यक्रम 8 अप्रैल को राजधानी दिल्ली के मानेकशा सभागार में आयोजित किया जाएगा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांग्लादेश की पीएम के साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की मौजूदगी में शेख हसीना शहीद जवानों के परिवार को सम्मानित करेंगी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन परिवारों का चयन काफी सावधानी से और बहुत ही सोच-समझकर किया गया है. करीब 7 परीवारों का चयन किया गया है. इनमें से 4 परिवार आर्मी से और तीन परिवार एयरफोर्स, नेवी और बीएसएफ में से चुनी गई हैं
 
बता दें कि साल 1971 में हुए बांग्लादेश लिबरेशन वॉर में करीब 1661 भारतीय जवान शहीद हुए थे. बांग्लादेश पहले भी इस जंग में शामिल कई लोगों को सम्मानित कर चुका है, इनमें आर्मी ऑफिसर्स, डॉक्टर्स, जर्नलिस्ट, पॉलिटिकल लीडर्स और डिप्लोमेट्स शामिल हैं.
 
बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपयी को फ्रैंड्स ऑफ बांग्लादेश अवॉर्ड से सम्मानित किया था, इस सम्मान को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीएम मोदी ने रिसीव किया था.

Tags

Advertisement