पटना/ अहमदाबाद: IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के बिहार और गुजरात चैप्टर ने पटना और अहमदाबाद में सालाना मिलन समारोह IFFCO कनेक्शन्स 2017 का आयोजन किया. कैंपस वाले टीचर्स थीम के साथ हो रहे एलुम्नाई मीट में दोनों राज्यों के IIMC के पूर्व छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में शामिल हुए.
पटना IIMC एलुम्नाई मीट में चैप्टर अध्यक्ष भोला नाथ ने कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत इम्बेसात इमाम को सम्मानित किया. मीट को चैप्टर उपाध्यक्ष राजीव रंजन चौबे, महासचिव साकिब खान, संगठन सचिव अभिमन्यु साहा, सचिव व कोषाध्यक्ष बनजोत कौर के अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुविज्ञ दुबे, प्रकाश कुमार, सत्यव्रत मिश्रा, अजय गोपाल, नीरज कुमार, रौशन कुमार ने भी संबोधित किया.
अहमदाबाद में आयोजित IIMC एलुम्नाई मीट में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह और सुसीम मोहंती ने प्रसाद सान्याल और मधुर कालरा को सम्मानित किया. अहमदाबाद मीट को महासचिव अरविंद कुमार के अलावा धीरज वशिष्ठ ने भी संबोधित किया.
IIMCAA इस साल 12 राज्यों में अपने सालाना मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को दिल्ली में IIMC मुख्यालय से हुई थी. पटना और अहमदाबाद मीट के साथ ही 12 में से 7 मीट पूरे हो गए हैं.
IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन का अगला मीट 9 अप्रैल को जयपुर और गुवाहाटी में होगा. जयपुर कनेक्शन्स में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से एलुम्नाई आएंगे जबकि गुवाहाटी मीट में पूर्वोत्तर राज्यों के एलुम्नाई हिस्सा लेंगे. कनेक्शन्स का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता में होगा जिससे पहले रांची और हैदराबाद में भी 16 अप्रैल को मीट होगा.