Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली समेत उत्तरी भारत में छाए बादल, तेज बारिश और ओले के आसार

दिल्ली समेत उत्तरी भारत में छाए बादल, तेज बारिश और ओले के आसार

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. इस क्षेत्र में मौसम तेजी से बदल रहा है और बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 6 घंटे में धूल भरी आंधी और बारिश के आशंका जताई है

Advertisement
  • April 4, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. इस क्षेत्र में मौसम तेजी से बदल रहा है और बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 6 घंटे में धूल भरी आंधी और बारिश के आशंका जताई है. स्काइमेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आज दिन में धूल भरी आंधी और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं. 
 
मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में धूलभरी आंधी के साथ बादलों की आवाजाही के बीच बिजली की गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. ये 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को देखा जा सकता है. इसी के साथ राजस्थान के तमाम इलाकों में 4 अप्रैल को धूलभरी आंधी चलने की आशंका है.
 
स्काईमेट एजेंसी के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पालावत के मुताबिक मौसम में यह बदलाव दक्षिणी विक्षोभ की वजह से है. जो कि 6 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा. इस वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत उत्तराखंड़ क्षेत्र में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसकी वजह से इन इलाकों में भूस्खलन, ओलावृष्टि और पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है.

Tags

Advertisement