रोमियो-कृष्ण पर ट्वीट को लेकर बैकफुट पर प्रशांत भूषण, मांगी माफी

प्रशांत भूषण उत्तर प्रदेश सरकार के एंटी रोमियो दस्ते का विरोध करते हुए कृष्ण पर विवादित ट्वीट करके बूरी तरह से फंस गए हैं. ट्वीट पर मचे विवाद के बीच प्रशांत ने माफी मांगते हुए अपना कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट हटा लिया है.

Advertisement
रोमियो-कृष्ण पर ट्वीट को लेकर बैकफुट पर प्रशांत भूषण, मांगी माफी

Admin

  • April 4, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रशांत भूषण उत्तर प्रदेश सरकार के एंटी रोमियो दस्ते का विरोध करते हुए कृष्ण पर विवादित ट्वीट करके बूरी तरह से फंस गए हैं. ट्वीट पर मचे विवाद के बीच प्रशांत ने माफी मांगते हुए अपना कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट हटा लिया है. मंगलवार सुबह ट्विटर पर भूषण ने लिखा कि मुझे एहसास हुआ है कि रोमियो स्क्वॉड और कृष्ण पर मेरे ट्वीट को गलत रूप से पेश किया गया है. मैं माफी मांगता हूं और इसे हटा रहा हूं.
 
ट्वीट पर बवाल मचने के बाद भूषण ने तीन ट्वीट करके सफाई दी थी. दूसरे ट्वीट में लिखा कि रोमियो ब्रिगेड पर मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया. मैंने रोमियो ब्रिगेड के लॉजिक के जरिए अपनी बात रखी थी, भगवान कृष्ण ईव टीजर की तरह ही देखे जाएंगे. 
 
वहीं तीसरे ट्वीट में प्रशांत भूषण ने लिखा कि जबकि मैं धार्मिक नहीं हूं, मेरी मां थीं. मैं कृष्ण की कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपने घर में लगी राधा-कृष्ण की पेंटिंग भी साझा की. 
 
बता दें कि एंटी-रोमियो स्क्वॉड पर प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर लिखा था कि महिलाओं से छेड़खानी रोमियो नहीं बल्कि कृष्ण करते थे. उन्होंने लिखा था कि रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं. भूषण ने योगी को चेतावनी देते हुए कहा था कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ इस स्क्वॉड का नाम एंटी कृष्ण रख सकते हैं. 

Tags

Advertisement