Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement
  • April 4, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. 
 
खबर के अनुसार कश्मीर के राजौरी सेक्टर सीमा पर पाकिस्तान ने फायरिंग करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है. वहीं सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. खबर के अनुसार फायरिंग अभी भी जारी है.
 

इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के दिगवर इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पुंछ सेक्टर में सोमवार सुबह से पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का अघोषित उल्लंघन किया और 82 मिमी के मोर्टार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. 
 
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
 
बता दें कि रविवार को शाम 7 बजे के करीब श्रीनगर के गंजबख्श पार्क के पास हुआ. इस ग्रेनेड हमले में 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से 4 सीआरपीएफ और 7 पुलिस के जवान शामिल हैं. हमले में घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें की इस हमले में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है.

Tags

Advertisement