Advertisement

बढ़ेगा EPFO का दायरा, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वेतन सीमा को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होने से इस लाभ के दायरे में करीब एक करोड़ लोग आ जाएंगे.

Advertisement
  • April 4, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वेतन सीमा को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होने से इस लाभ के दायरे में करीब एक करोड़ लोग आ जाएंगे.
 
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अनिवार्य कवरेज के लिए वेतन की सीमा को बढ़ाकर 15000 रुपये से 25000 रुपये किया जा सकता है. इसल फैसले के बाद करीब 1 करोड़ लोग इससे लाभान्वित होगें.
 
 
प्रस्ताव पेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को हुई ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड की बैठक में वेतनसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. जिसके बाद ट्रस्टी डीएल सचदेव ने समय की कमी की वजह से इस प्रस्ताव को टाल दिया. अब इस महीने होने वाली अगली बैठक में इस प्रस्ताव को वापस लाया जाएगा.
 
बता दें कि केंद्र सरकार ईपीएफओ सब्सक्राइवर के बेसिक वेतन का 1.16 प्रतिशत पेंशन स्कीम में देता है. जिस कारण से सरकार पर 6750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ता है. हाल ही में दिल्ली जैसे राज्यों ने 15000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन की सीमा को बढ़ाया गया है.

Tags

Advertisement