इजराइल से बराक मिसाइलें खरीदेगा भारत, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

केंद्र सरकार ने इंडियन नेवी के लिए बराक मिसाइलों समेत कई अहम रक्षा खरीदारियों को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

Advertisement
इजराइल से बराक मिसाइलें खरीदेगा भारत, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

Admin

  • April 4, 2017 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने इंडियन नेवी के लिए बराक मिसाइलों समेत कई अहम रक्षा खरीदारियों को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. रक्षा मंत्री का पद संभालने वाले अरुण जेटली ने सोमवार को पहली बार रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की. इसमें 860 करोड़ रुपये के रक्षा साज-ओ-सामान की खरीद को मंजूरी दी गई.
 
भारत इजराइल से 100 बराक मिसाइलें खरीदेगा जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपए है. साथ ही पानी का तापमान मापने में नौसेना के काम आने वाले थर्मोग्राफ सिस्टम की खरीदारी को भी मंजूरी दी गई. रक्षा खरीद परिषद ने समुद्री बारूदी सुरंगों को नाकाम करने के लिए 311 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी है.
 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मिसाइलों को इजरायल के राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड से बाई ग्लोबल कैटेगरी के तहत खरीदा जाएगा. नौसेना इस सिलसिले में रोबोट और पानी के अंदर यूएवी (मानवरहित विमान) का इस्तेमाल करती रही है. अब इनकी और अधिक संख्या में जरूरत महसूस हो रही है.
 
माना जा रहा है कि इस साल जुलाई के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर जाएंगे. वो इजरायल की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में उनकी यात्रा से पहले ये डील अहम है.

Tags

Advertisement