नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों पर पर मंहगाई की एक ओर मार पड़ने वाली है, बैंक ने हाल ही में अपने न्यूनतम राशि के बाद अब अपनी इन दो सर्विस के इस्तेमाल पर शुल्क सीमा को बढ़ा दिया है.
न्यूनतम राशि के बाद अब खाताधारकों को चेक बुक और लॉकर के लिए भी अधिक पैसे देने होंगे. स्टेट बैंक के साथ हाल ही में 6 बैंकों का विलय हुआ है तो उसके ग्राहक भी इसमें शामिल हैं. एसबीआई के इस निर्णय के बाद अन्य बैंक भी इस निर्णय से प्रोत्साहित हो सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक के इस निर्णय से देशभर के खाताधारकों इससे प्रभावित होंगे.
बैक लॉकर के किराए के साथ-साथ बैंक ने इसके वार्षिक इस्तेमाल की संख्या भी कम कर दी है. 12 से अधिक बार इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. जहां तक बात की जाए चेक बुक के शुल्क की तो चालू खाताधारकों को एक साल में 50 चेक ही मुफ्त दिए जाएंगे. इसके बाद ग्राहकों को प्रति चेक के लिए 3 रुपए देने होंगे, 25 चेक बुक के लिए आपको 75 रुपए के साथ सर्विस टैक्स भी देना होगा.
गौरतलब है की इससे पहले छह महानगरों में एसबीआई की शाखा में औसतन 5,000 रुपए रखने होंगे. वहीं शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए न्यूनतम राशि सीमा 3,000 रुपए और 2,000 रुपए तय की गई है.