अजमेर : अजमेर दरगाह के प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने उर्स के मौके पर इस बात का ऐलान किया है की वह कभी बीफ नहीं खाएंगे और साथ ही उन्होंनिे सरकार से इस बात की अपील भी की है की गौ हत्या पर बैन लगाया जाए.
जैनुल ओबेदीन अली खान ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है. इस बात का जिक्र उन्होंने उर्स समापान की पूर्व संध्या पर खानकाह शरीफ में होने वाली वार्षिक सभा में कही, साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गौ मांस के सेवन को त्यागने की बात कही है.
केंद्र सरकार से उन्होंने कहा की गौ हत्या करने वालों को उम्रकैद की सजा का प्रवधान करना चाहिए. उनका कहना है की सिर्फ सरकार का ही नहीं यह हर धर्म के मानने वाले का कर्तव्य बनता है की वह अपने धर्म द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर पशु-पक्षियों की रक्षा करें.
तीन तलाक के मुद्दे पर भी रखी राय
तीन तलाक के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी राय रखी और कहा की एक समय में तीन तलाक के उच्चारण को शरीयत ने नापसंद किया है. इस्लामी शरीयत के हवाले से सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा की इस्लाम में शादी दो व्यक्तियों के बीच एक सामाजिक करार माना गया है.