लखनऊ: यूपी में इन दिनों अगर सबसे ज्यादा कोई व्यक्ति चर्चा में है तो वो है सूबे के नए सीएम योगी आदित्यनाथ. वहीं दूसरी तरह एक और जो बहस चल रही है वो ये कि क्या योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक वर्ग विशेष के लिए काम करेंगे? इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर अपना रूख स्पस्ट किया है.
उन्होंने कहा- मेरे भगवा पहनावे को देखकर मेरे लिए एक गलत धारणा बन गई है. उन्होंने कहा कि एक सौहार्द और खुशी लाकर हर वर्ग का दिल जीतना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग सेक्युलरिजम के नाम पर भारत का अपमान करते थे वो अब डरे हुए हैं.
संघ की पत्रिका ऑर्गनाइजर को दिए इंटरव्यू में सीएम आदित्यनाथ ने कहा- मेरे बारे में बहुत सी गलत धारणाएं बनाई गई. बहुत लोग कहते हैं कि मैं भगवा धारी हूं, ऐसे तो देश में कई लोग हैं जो भगवा रंग पहनते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम उस तरह की राजनीति में नहीं हैं कि पद या सत्ता मिलने के बाद भाग खड़े हों. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए राष्ट्र की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है.