नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज बीजेपी ने दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन लिस्ट जारी होने से पहले ही दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हाथापाई और हंगामा हो गया था. उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में गाली गलोज की, हाथापाई की और जोरदार हंगामा मचाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अकाली दल बादल को सीट देने के खिलाफ हंगामा किया. उन्होंने कार्यालय में अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी भी की. यह घटना शाम को करीब 4 बजे के आसपास की है, जब कार्यालय में अकाली दल को सीट देने से भाजपाई नाराज हो गए थे और जोरदार हंगामा करने लगे थे.
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद संवाददाता सम्मेलन में पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बता रहे थे, उस समय उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 47 सुल्तान पुरी बी से टिकट की मांग कर रहे सोन पाल और अशोक झगड़ा करते हुए अंदर आ गए. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर गाली गलोज और नारेबाजी की, देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने उन्हें कार्यालय से बाहर लाया. पहले तो कार्यालय में मौजूद लोगों ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ फर्क नहीं पड़ा तो पुलिस को बुलाना पड़ा. वहीं घटना के बाद बीजेपी प्रवक्ताओं ने सफाई दी कि झगड़ा करने वाले लोग उनकी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं.