ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए इफको ने ‘इफको युवा’ की शुरुआत की

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कॉर्पोरेटिव संस्था इफको ने ग्रामीण युवाओं का ना सिर्फ रोजगार कौशल बढ़ाने बल्कि उन्हें टेक्नोलॉजी से भी जोड़ने का बीड़ा उठाया है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए इफको ने  भारत के अग्रणी ऑनलाइन टेलेंट प्लेटफॉर्म यूथ फॉर वर्क के साथ हाथ मिलाकर ‘इफको युवा’ मंच बनाया है.
करियर के नए अवसरों की जानकारी देगा इफको-युवा
वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान इफको युवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म के जरिए युवा अपने कौशल का स्वंम मूल्यांकन कर सकते हैं साथ ही उसमे सुधार भी कर सकते हैं.
इफको युवा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं को नई संभावनाओं के बारे में बताएगा. इफको युवा अलग-अलग कंपनियों द्वारा दिए जा रहे करियर के नए-नए अवसरों से युवाओं को अवगत कराएगा.
ग्रामीण युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का लक्ष्य: डॉ अवस्थी
इफको युवा के लॉन्च के मौके पर इफको के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ डॉ. यू एस अवस्थी ने कहा- ग्रामीण भारत के करोड़ों युवाओं का कौशल विकास करने और उन्हें नई संभावनाओं के अवसर प्रदान करने के अलावा उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने और बढ़ाने के लिए इफको और यूथ फॉर वर्क ने मिलकर इफको युवा की शुरूआत की है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत इफको युवा ग्रामीण युवाओं को रोजगार बढ़ाने में मदद करेगा.
काबिलियत को मंच प्रदान करेगा इफको-युवा: रचित
इस मौके पर यूथ फॉर वर्क के फाउंडर और सीईओ रचित जैन ने भी कहा- हम जानते हैं भारत में हर तरफ टैलेंट है, लेकिन उन्हें सामने लाने का कोई साधन नहीं है. यूथ फॉर वर्क इफको युवा के जरिए इफको के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं ताकि मोबाइल और बेब दोनों पर इस टेकनॉलाजी का इस्तेमाल कर ग्रामीण युवा ना सिर्फ अपने सामने आने वाली चुनौतियों को जान सकें बल्कि अपनी काबिलियत को भी वैश्विक स्तर तक ला सकें.
कैंसे कर सकते हैं शुरूआत?
करियर की अपार संभावनाओं को जानने के लिए युवाओं को सबसे पहले www.iffcoyuva.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद युवा अपनी पसंद और नॉलेज के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं जिससे करीब 15 हजार कंपनियों को उनकी प्रोफाइल देखने और उसी के अनुसार उन्हें अलग-अलग नौकरियों के लिए चुनने का विकल्प मिलेगा. युवा इफको युवा मोबाइल एप के जरिए भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. जिन उपभोक्ताओं की कंप्यूटर तक पहुंच नहीं है वो बहुत ही आसान और कम खर्च में ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. यूजर मुफ्त में ऑनलाइन अंग्रेजी कोर्स भी कर सकते हैं.
भारत की करीब 70 फीसदी जनता गांव में बसती है. इनमें से ज्यादातर लोग खेत या खेती से जुड़े किसी व्यवसाय में होते हैं. सिमित जानकारी और टेकनालॉजी के अभाव में बहुत कम लोग गांव से शहर की तरफ बढ़ पाते हैं. इफको युवा का लक्ष्य है कि अगले तीन सालो में करीब 1 करोड़ युवाओं का कौशल विकास करना है.
admin

Recent Posts

‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बचेगा’ बोलने पर जिया उर रहमान पर भड़के नरसिंहानंद, कहा इसकी जांच करो

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…

28 minutes ago

योगी की पुलिस ने दंगाइयों को इतना कूटा सब अल्लाह अल्लाह लगे चिल्लाने, संभल हिंसा का खतरनाक Video वायरल

फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…

35 minutes ago

1 दिसंबर तक संभल सीमा सील, हिंसा में अब तक 4 की गई जान, पूरे इलाके में फोर्स तैनात

संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…

40 minutes ago

मुस्लिम से निकाह न करें…,दूसरी शादी को लेकर सानिया मिर्जा के फैंस ने कह दी बड़ी बात, इंटरनेट पर मचा बवाल

सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…

56 minutes ago