Advertisement

जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 6 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. श्रीनगर के पंथा चौक पर संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 6 लोगों के घायल होने की खबर है. पिछले 48 घटों में सेना पर हमले की ये दूसरी घटना है.

Advertisement
  • April 3, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. श्रीनगर के पंथा चौक पर संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 6 लोगों के घायल होने की खबर है. पिछले 48 घटों में सेना पर हमले की ये दूसरी घटना है. 
 
सीआरपीएफ के प्रवक्ता बी चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की टुकड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रही थी. इस दौरान कुछ आतंकियों ने काफिले पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस हमले में 6 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
उन्होंने ये भी बताया कि 97 बलाटियन की ये टुकड़ी बायपोल के लिए इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही थी. ये चुनाव 9 अप्रैल को होने हैं. इसी को लेकर राज्य में तनाव और बढ़ गया है. बी चौधरी के मुताबिक अलगाववादी नेताओं ने चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है जिससे घाटी में एक बार फिर मामला तनावपूर्ण है लिहाजा सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.
 

Tags

Advertisement