Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर गांधी जी के प्रति सच में श्रद्धा और सम्मान है तो पूरे देश में हो शराबबंदी: नीतीश कुमार

अगर गांधी जी के प्रति सच में श्रद्धा और सम्मान है तो पूरे देश में हो शराबबंदी: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को पूरे देश में शराबबंदी करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए मन में सच में श्रद्धा और सम्मान है तो पूरे देश में शराबबंदी कर दी जाए.

Advertisement
  • April 3, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को पूरे देश में शराबबंदी करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए मन में सच में श्रद्धा और सम्मान है तो पूरे देश में शराबबंदी कर दी जाए.
 
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर पूरे देश में शराबबंदी नहीं हो सकती है तो कम से कम बीजेपी शासित राज्यों में तो इस नियम को कड़ाई से लागू कर दिया जाना चाहिए.
 
बिहार के सीएम ने यह बात पटना में ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ के बाद संवाददाताओं से कही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर कहा है कि अवैध बूचड़खाने न के बराबर हैं. साथ ही नीतीश ने कहा कि बिहार में साल 1955 से ही कानून बना हुआ है, ऐसे में अगर कोई बूचड़खाने चलाएगा तो बंद कर दिया जाएगा.
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा नतीजों पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर वहां महागठबंधन होता तो शायद परिणाम कुछ और ही होते. उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष में एकता होती है वहां परिणाम कुछ और ही आते हैं.
 
वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव में आरजेडी और जेडीयू के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसे विपक्ष में मतभेद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, यह स्थानीय निकाय चुनाव हैं, किसी राज्य के नहीं.

Tags

Advertisement