लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस के मुखपत्र ‘पांञ्चजन्य’ को पहला इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में योगी ने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने राम मंदिर, किसान और सरकार की योजनाओं को लेकर अपने विचार रखे. योगी ने कहा कि बहुत लोग हैं जिन्हें भगवा रंग से परहेज है. उनको बुरा लगेगा कि एक भगवाधारी यूपी में आ गया. लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है.
‘राम मंदिर बातचीत से सुलझे’
राम मंदिर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए. मैं सुप्रीम कोर्ट की सलाह का स्वागत करता हूं. सरकार वादी नहीं है इसलिए दोनों पक्ष बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकालें तो अच्छा रहेगा. इसके लिए अगर किसी भी चरण में सरकार के सहयोग की जरूरत होगी तो हम इसके लिए तैयार है.
‘कोर्ट के निर्देशों पर हुई बूचड़खानों पर कार्रवाई’
योगी ने कहा कि एनजीटी और हाईकोर्ट के निर्देशों पर अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है. अवैध को वैध नहीं कह सकते. जो अवैध है वो अवैध है. अगर बूचड़खाने के पास लाइसेंस है और वह सभी मानकों का पालन करता है तो उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. अगर कोई भी अधिकारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. कोई शाकाहारी बनेगा तो स्वस्थ्य भी रहेगा. लेकिन हर किसी का अपना स्वाद है और उसके स्वाद और खाने पर प्रतिबंध नहीं लग सकता.
‘बुंदेलखंड पर देंगे खास ध्यान’
इंटरव्यू पर योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश की आबादी को ध्यान में रखकर योजनाएं बन रही हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड पर खास ध्यान देंगे. बुंदेलखंड की समस्या का समाधान निकालने में लगे हुए हैं. समीक्षा का मेरा पहला दौरा बुंदेलखंड से ही शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुदेलखंड के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.