Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयरसेल मैक्सिस मामला में ED ने SC में सौंपी चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच रिपोर्ट

एयरसेल मैक्सिस मामला में ED ने SC में सौंपी चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच रिपोर्ट

एयरसेल मैक्सिस डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की सील बंद स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में ईडी ने फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के उल्लंघन में पी. चिदंबरम की कथित भूमिका बताई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी.

Advertisement
  • April 3, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एयरसेल मैक्सिस डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की सील बंद स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में ईडी ने फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड  (FIPB) के उल्लंघन में पी. चिदंबरम की कथित भूमिका बताई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी. 

 
 
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी को इस मामले में दो हफ्ते में मैटेरियल सबूत पेश करने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि हम देश के छोटे से छोटे और बडे से बडे व्यक्ति को तभी नोटिस जारी करेंगे जब इसके मामले में कोई सबूत होंगे.
 
 
दरअसल स्वामी ने याचिका में आरोप लगाया है कि एयरसेल मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि ये डील 35 सौ करोड की थी. नियमो के मुताबिक वित्त मंत्री 600 करोड  तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे. FIPB ने फाइल को वित्त मंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया.
 
 
इस पर CJI ने कहा कि इससे पहले कि कोई नोटिस जारी किया जाए, याचिकाकर्ता को पहले कोर्ट को प्रथम दृष्टिया सबूत मटेरियल के तौर पर पेश करने होंगे. वहीं स्वामी ने कहा कि इस मामले में CBI ने चिदंबरम से इस बारे में पूछताछ की थी लेकिन फिर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं की.

Tags

Advertisement