सूरत: गुजरात के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नरोत्तम पटेल ने मुसलमानों की शादी पर विवादित बयान दिया है. नरोत्तम पटेल ने कहा कि ज्यादा शादियां होने की वजह से ही ट्रिपल तलाक की नौबत आती है. उन्होंने कहा कि देश में हर किसी की जिंदगी एक जैसी होनी चाहिए.
सूरत की एक जनसभा में नरोत्तम पटेल ने कहा अब तक हमारे पास एक मोदी थे अब योगीजी भी आ गए है. अब राजनीती का मजा आएगा. एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादी करता है. एक आदमी की तीन पत्नियां क्यों होती हैं और तीन पत्नियां होती हैं तो तलाक-तलाक-तलाक करते शादी तोड़ देते हैं. ट्रिपल तलाक बोलने से शादी नहीं टूट सकती, हमने तलाक-तलाक-तलाक शब्द का विरोध किया. तीन शादी करने वाले का अब एक वोट दुसरी जगह और तीन वोट अब बीजेपी को मिलेंगे. पटेल ने कहा कि विकास बीजेपी के बाए हाथ का खेल है.
नरोत्तम पटेल का यह बयान सूरत में आयोजित उत्तर भारतीयों एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए दिया. इस कार्यक्रम में उन उत्तर भारतीय लोगो का सम्मान किया गया जो यूपी चुनावों में बीजेपी को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए गए थे, गुजरात बीजेपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी, सरकार में मंत्री नानू भाई वानाणी सहित बीजेपी के विधायक और सांसद भी मौजूद थे.
बता दें कि ये वही बीजेपी विधायक नरोत्तम पटेल है जो पहले भी विवादित बयान देकर विवाद में रह चुके हैं, एक बार फिर बीजेपी विधायक ने मुस्लिमो पर विवादित ब्यान देकर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है, अब देखना ये है कि बीजेपी अपने विधायक के विवादित बयान से किस तरह किनारा करती है ?