Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीनगर एयरपोर्ट पर 2 ग्रेनेड ले जाते हुए सेना का जवान गिरफ्तार, चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली जाने वाला था

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 2 ग्रेनेड ले जाते हुए सेना का जवान गिरफ्तार, चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली जाने वाला था

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को 2 ग्रेनेड ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. जवान का नाम भूपल मुखिया बताया जा रहा है. वो दार्जिलिंग का रहने वाला है. भूपल फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था और LOC के पास उरी सेक्टर में तैनात था.

Advertisement
  • April 3, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीगर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को 2 ग्रेनेड ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. जवान का नाम भूपल मुखिया बताया जा रहा है. वो दार्जिलिंग का रहने वाला है. भूपल फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था और LOC के पास उरी सेक्टर में तैनात था. 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रहा था तो उसके बैग से चेकिंग के दौरान दो ग्रेनेड मिले. इसके बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में भूपल ने बताया कि उसके अफसर ने ही ये ग्रेनेड दिए थे और दिल्ली में उसे किसी को देना था. लेकिन पुलिस को उसके बयान पर यकीन नहीं है.
 
 
उसका कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. जवान को एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आना था, इस विमान में सेना के जवान दिल्ली आ रहे थे इसलिए ग्रेनेड के साथ जवान का पकड़ा जाना एक बड़े हादसे के टलने के तौर भी भी देखा जा रहा है.
 
 
बता दें कि रविवार को शाम 7 बजे के करीब श्रीनगर के गंजबख्श पार्क के पास हुआ. इस ग्रेनेड हमले में 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से 4 सीआरपीएफ और 7 पुलिस के जवान शामिल हैं. हमले में घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें की इस हमले में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है.  

Tags

Advertisement