Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD Elections 2017: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

MCD Elections 2017: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. फिलहाल पार्टी ने 272 में से 160 उम्मीदवारों का मैदान में उतारा है. पार्टी ने अपने सभी पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए हैं.

Advertisement
  • April 3, 2017 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. फिलहाल पार्टी ने 272 में से 160 उम्मीदवारों का मैदान में उतारा है. पार्टी ने अपने सभी पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी ने 5 सीटें अकाली दल और 1 सीट रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भी दी है. 
 
 
अकाली के उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे. ये सीटें पंजाबी बहुल माने जाते हैं, जिसकी वजह से बीजेपी ने यहां से अकाली दल को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. मौजूदा पार्षदों को टिकट ना देने का जो फैसला पार्टी आलाकमान ने किया था, उसका असर पहली लिस्ट में साफ दिखा जिसमें किसी भी मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं था. 
 
 
पार्टी ने तीन मुसलमान उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने दिल्ली गेट सीट से फैमुद्दीन सैफी, मुस्तफाबाद से साब्रा मलिक और जाकिर नगर से कुंवर रफी को टिकट दिया है. वहीं मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है. 
 
 
करीब चार मिनट के प्रचार गीत ‘बीजेपी दिल में, बीजेपी दिल्ली में’ में तिवारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर तंज कसा है. इसमें लोगों से ‘झूठे वादे’ करने और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जिक्र किया गया है.
 
 
 
कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव काफी अहम हैं. उत्तर प्रदेश और उत्ताराखंड में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी अपने विजयी रथ को इन चुनाव में नहीं रोकना चाहेगी, वहीं कांग्रेस और आप अपनी साख बचाने के लिए ये चुनाव पर जितने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. एमसीडी चुनाव के परिणाम दिल्ली की सियासत की दशा और दिशा तय करेगी.
 
No automatic alt text available.
 
No automatic alt text available.
 
No automatic alt text available.
Image may contain: text
 
No automatic alt text available.
No automatic alt text available.
 

Tags

Advertisement