जम्मू-कश्मीर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के कुछ ही देर बाद एक बड़ी आतंकी वारदात हुई, श्रीनगर के नौहट्टा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया.
सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह हमला शाम 7 बजे के करीब श्रीनगर के गंजबख्श पार्क के पास हुआ. इस ग्रेनेड हमले में 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से 4 सीआरपीएफ और 7 पुलिस के जवान शामिल हैं. हमले में घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें की इस हमले में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है.
ग्रेनेड हमले के कुछ देर बाद गोलीबारी भी की गई, गंजबख्श पार्क के करीब एक पुलिस स्टेशन है जहां आतंकी घात लगाकर बैठे थे.. हमला करने के बाद आंतकी मौके से नो-दो ग्यारह हो गए. पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व जवानों पर पत्थरों से भी हमला किया गया था.
गौरतलब है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग जम्मू से कश्मीर तक का उद्घाटन किया है. इस खास अवसर पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मौजूद थी.