लखनऊ : आज यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो गई है, इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने दी है.
ऐसा माना जा रहा है की इस बैठक में देश के अनदाता यानी की किसान के कर्जमाफी और प्रदेश के विकास जैसे अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं. बता दें की विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था की अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.
कर्ज माफ से सरकार पर पड़ेगा करोड़ों का भार
अगर सरकार किसानों का कर्ज माफ कर देती है तो सरकार पर 63 हजार करोड़ का भार पड़ने का अनुमान है, शासन के एक अधिकारी ने कहा की कर्जमाफी एक ऐसा फैसला है जिससे पूरी अर्थव्यवस्था और विकास प्रतिबद्धताओं का भविष्य टिका है. इसी कारण जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जा सकता.
गौरतलब है की 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली थी, आमतौर पर शपथ के बाद या अलग दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक होती है, मगर योगी सरकार की यह बैठक 16वें दिन होने जा रही है. मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक अबतक 50 फरमान सुना चुके हैं.