Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उधमपुर रैली में बोले PM मोदी- कुछ युवक पत्थर फेंक रहे हैं तो कुछ पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बदल रहे हैं

उधमपुर रैली में बोले PM मोदी- कुछ युवक पत्थर फेंक रहे हैं तो कुछ पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बदल रहे हैं

जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एशिया की सबसे लंबी सुरंग का भी उद्घाटन किया.

Advertisement
  • April 2, 2017 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उधमपुर : जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एशिया की सबसे लंबी सुरंग का भी उद्घाटन किया.
 
उधमपुर के बाटल बल्ल्यिां में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी लोग मोबाइल का फ्लैश जलाकर सुरंग का उद्घाटन करें. भारत माता की जय के नारे लगाएं. नवरात्री के मौके पर मां के पावन चरणों में आने का मौका मिला
 
‘सुरंग किसानों के लिए वरदान’
मोदी ने कहा कि ये सुरंग जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए छलांग है. घाटी के किसानों के लिए सुरंग एक वरदान है. इसके जरिए किसान आसानी से अपना सामान दिल्ली तक पहुंचा सकेंगे. बता दें कि इस सुरंग के जरिए जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी दो घंटे कम हो जाएगी. साथ ही इससे हर दिन 27 लाख रुपये कीमत का ईंधन बचाया जा सकेगा.  
 
पीएम ने कश्मीर के नौजवानों की तारीफ करते हुए कहा कि ये सुरंग आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से बनी है. साथ ही इसमें सरकार के पैसे के साथ कश्मीरी नौजवानों के पसीने की महक भी है. 
 
उठाया आतंक का मुद्दा
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के आतंकवाद का रास्ता चुनने का मसला भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं. एक तरफ टूरिज्म और दूसरी तरफ टेररिज्म. कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर फेंकने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ कुछ युवक पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बदल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि खून के खेल में 40 साल बाद भी किसी का भला नहीं हुआ. नौजवानों को पत्थर की ताकत को समझना चाहिए. 
 
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार का साथ देने की भी बात कही. साथ ही कहा कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को एक बार कश्मीर आना चाहता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर क्षेत्र का संतुलित विकास होगा. कश्मीर में आने वाले समय में नौ और सुरंग बनाने की योजना है. 

Tags

Advertisement