नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज शाम 4 बजे उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता ली है.
इस खास मौके पर कई बड़े नेता भी मौजूद थे. सुप्रीम कोर्ट में वकील गौरव भाटिया ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले और समाजवादी पार्टी में मचे दंगल के बीच सपा से इस्तीफा दिया था.
गौरव भाटिया ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा की यह एक विचारशील निर्णय है, मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करना चाहूंगा जो लगातार नए राष्ट्र के निर्माण में जुटे हुए हैं. उन्होंने मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा की मैं उनके काम से बेहद प्रेरित हूं.
भाटिया ने कहा की समाजवादी पार्टी में सामाजिक कार्यों से ज्यादा कुलपक्षपात को महत्व दिया जाता था, समाज के एक विशेष भाग को ही पदोन्नत किया गया जो की गलत था. गौरव भाटिया ने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गौरव भाटिया सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील हैं। साथ ही यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। सपा के पूर्व नेता गौरव भाटिया मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय वीरेन्द्र भाटिया के बेटे हैं.