Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी के विवादित बोल, UP अफसरों को बताया गधा-घोड़ा

योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी के विवादित बोल, UP अफसरों को बताया गधा-घोड़ा

योगी सरकार के एक मंत्री ने यूपी के अफसरों की तुलना घोड़े से कर दी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना घुड़सवार से. योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अब यही घोड़े घुड़सवार बदलने से चेतक की तरह दौड़ेंगे. मंत्री ने ये बात यूपी के गाजीपुर में विधायक सम्मान समारोह में कहीं.

Advertisement
  • April 2, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजीपुर: योगी सरकार के एक मंत्री ने यूपी के अफसरों की तुलना घोड़े से कर दी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना घुड़सवार से. योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अब यही घोड़े घुड़सवार बदलने से चेतक की तरह दौड़ेंगे. मंत्री ने ये बात यूपी के गाजीपुर में विधायक सम्मान समारोह में कहीं.
 
 
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि सरकार बदल गई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के अंदर घोड़े और गधे वही हैं, चाहे वह DGP, मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव के रूप में बैठे हों या फिर उत्तर प्रदेश के अंदर प्रशासनिक अधिकारी के अंदर बैठे हों. जो पिछली सरकार में थे, वही आज भी चल रहे हैं.
 
 
उपेंद्र तिवारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए 12 दिन हो रहे है. लेकिन अब देखते हैं कि घोड़ा वही होगा लेकिन घुड़सवार बढ़िया है. वही घोड़ा चेतक के रुप में आगे निकल जाएगा. 100 नम्बर अब तक वसूली करने का काम करता था. योगी जी की सरकार बनने के 12 दिन के बाद सब कुछ बदल गया है. जो अधिकारी दौड़ने का काम नहीं करेगा उसकी जगह काम करने की नहीं बल्कि जेल में होगी.
 
 
मंत्री ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं जब शुरू होती थीं तो कहा जाता है कि नकल महोत्सव शुरू हो चुका है. वजह यह है कि UP बोर्ड और नकल एक-दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं. नई सरकार बनने के बाद लोगों को लगा था कि नकल पर जरूर रोक लग जायेगी लेकिन नकल पर नकेल नहीं कसी जा सकी है क्योंकि अभी तक पुराने जिला विद्यालय निरीक्षक ही जिलों में तैनात हैं और ये निरीक्षक लाखों रुपए लेकर नकल के लिए कॉलेज में सेंटर अलॉट करते हैं.

Tags

Advertisement