Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के बाद यूपी में ‘योगी कट’ कुर्ते की बढ़ी डिमांड, गेरुआ बना ब्रांड

PM मोदी के बाद यूपी में ‘योगी कट’ कुर्ते की बढ़ी डिमांड, गेरुआ बना ब्रांड

गेरुआ रंग का कुर्ता गले में राम नाम का दुपट्टा यूपी की सियासत में तो आजकल यही फैशन चल रहा है. भाजपाई तो इस कलर को पसंद कर ही रहे हैं नौजवान भी आकर्षित हुए बिना नहीं रह पा रहे हैं. मथुरा के पास फराह में दीन दयाल धाम में तो रात दिन योगी कट के कुर्ते तैयार हो रहे हैं.

Advertisement
  • April 2, 2017 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मथुरा: गेरुआ रंग का कुर्ता गले में राम नाम का दुपट्टा यूपी की सियासत में तो आजकल यही फैशन चल रहा है. भाजपाई तो इस कलर को पसंद कर ही रहे हैं नौजवान भी आकर्षित हुए बिना नहीं रह पा रहे हैं. मथुरा के पास फराह में दीन दयाल धाम में तो रात दिन योगी कट के कुर्ते तैयार हो रहे हैं. योगी के सीएम बनने के बाद संघ के कार्यालयों में गेरुआ रंग के कुर्ते की अचानक मांग बढ़ने लग गई है. 
 
 
अभी तक गेरुआ रंग के कुर्ते आमतौर पर संत महात्मा ही पहन रहे थे. लिहाजा इस रंग की इतनी डिमांड नहीं थी. जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उनके पहनावे से आकर्षित लोगों ने  गेरुआ रंग का कुर्ता गले में राम नाम का दुपट्टा पहनने लगे हैं.
 
 
बीजेपी कार्यक्रम में जहां कुर्तों की बिक्री के स्टॉल लगते हैं वहीं अब गेरुआ रंग के कुर्ते हाथों-हाथ बिक रहे हैं. दीन दयाल धाम के सिलाई केंद्र पर भी साल भर मुश्किल से 400 से 500 कुर्ते तैयार किए जाते थे. तब सफेद क्रीम और ग्रे रंग के कुर्तों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती थी. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही गेरुआ रंग की मांग बढ़ गई है.
 
 
उत्तर प्रदेश में जहां भी बीजेपी और संघ के कार्यक्रम हो रहे हैं वहां इन कुर्तो की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है. सिलाई केंद्र के प्रमुख राधेश्याम ने बताया कि जिस तरह से इन कुर्तों की मांह बढ़ रही है उसी तरह से सिलाई करने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है पहले से अधिक सिलाई मशीनें भी लगाई गई  हैं.  
 
 
राधे श्याम ने बताया कि पहली साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद मोदी कट कुर्तों की मांग बढ़ी थी लेकिन आजकल सिर्फ योगी कट गेरुआ रंग के कुर्तों की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है. न केवल युवा ही बल्कि हर वर्ग के उम्र का व्यक्ति इन कुर्तों को पसंद कर रहे हैं. कुर्ते के साथ राम राम का दुपट्टा भी तैयार किया जा रहा है. कुर्ते के साथ इस दुपट्टे को ही लोग पसंद कर रहे हैं दीनदयाल धाम से भी तमाम लोग सीधे आकर कुर्ता और दुपट्टा खरीद कर ले जा रहे हैं.

Tags

Advertisement