नई दिल्ली : एअर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में एक एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने के आरोपी दो ब्रिटिश नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार फ्लाइट लंदन से दिल्ली आ रही थी. फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही एयरलाइंस अधिकारियों ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि घटना एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-112 में हुई. ब्रिटिश नागरिकों की पहचान जसपाल सिंह और चरणदीप खैरा के रूप में हुई है. दोनों के पास टूरिस्ट वीजा था. वे जयपुर में किसी शादी में शामिल होने आए थे. दोनों का विदेश में व्यापार है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों ब्रिटिश नागरिकों ने उड़ान के दौरान एयर होस्टेस से खाने का कुछ सामान मंगाया जिसे लाने में देरी हो गई और दोनों नाराज हो गए. उन्होंने एयर होस्टेस पर भद्दी टिप्पणियां की. बाद में उन्हें आईजीआई पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनके खिलाफ धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया. ब्रिटिश हाई कमिशन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. बाद में दोनों आरोपियों को जमानत दे दी गई.
वहीं, आइजीआइ एयरपोर्ट पर एक कंपनी के लाउंज में काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों ने अपने अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस संबंध में पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. आइजीआइ थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.