नई दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना की है. आलोचना में भूषण ने एक ट्वीट कर शेक्सपियर के एक नाटक के पात्र रोमियो और भारत के पौराणिक किरदार श्रीकृष्ण की आपस में तुलना की. प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर लिखा कि रोमियो सिर्फ एक महिला से प्यार करता था, जबकि कृष्णा प्रसिद्ध ईव टीज़र थे. आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह एंटी कृष्ण स्कॉयड बना सकें.
प्रशांत भूषण ने ट्वीट स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अनुपम के ट्वीट को कोट कर किया है. अनुपम ने ट्वीट में कहा कि हम आश्चर्यचकित न हों यदि इंग्लैंड में छेड़खानी की घटनाएं रोकने के लिए एंटी कृष्णा स्क्वाड बना दिया जाए.
वहीं भूषण के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके सवाल का जवाब भी एक ट्वीट किया. संबित ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि भगवान कृष्ण को समझने के लिए प्रशांत भूषण को कई जन्म लेने होंगे. साथ ही संबित ने भूषण के ट्वीट की निंदा करते हुए कृष्ण जी को राजनीति में घसीटने का आरोप लगाया.
एंडी रोमियो स्क्वॉड को सही ठहराने वाले शख्स गौरी शंकर ने ट्वीट किया कि रोमियो और कृष्ण ने कभी किसी नारी की इच्छा के विरुद्ध रासलीला नहीं की जबकि आज के दौर में बाइक सवार लड़के लड़कियों की चुन्नी खींच ले जाते हैं.